टोंक।: जिले के दूनी क्षैत्र में हत्या के प्रयास में चार माह से फरार चल रहे तीन आरोपियों को दूनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक महोदय राजर्षि राज के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा के निर्देशानुसार, वृत्ताधिकारी देवली के सुपरविजन में दूनी थानाधिकारी विजय सिंह के निर्देशन में सउनि राजा मय जाप्ता कांनि भंवर लाल, मनेष, महिला कंानि. ज्योति ने कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए थाने में मुकदमा आईपीसी में 4 माह से फरार चल रहे तीन आरोपी जिनमें हेमराज पुत्र रामकरण गुर्जर (37) साल, श्रीमति नेराजी पत्नि हेमराज गुर्जर (35) साल एवं रामरुप पुत्र हजारी गुर्जर (65) साल निवासियान ग्राम कंवरपपुरा थाना दूनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया है।
2023-04-19