आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
आबूरोड, 5 अक्टूबर (ब्यूरो):आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सिरोही जिले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.भंवरलाल के अनुसार इस बार मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिले के 3 विधानसभा सीटों पर कुल 8 लाख 14 हजार 277 मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमे 4 लाख 24 हजार 835 पुरुष मतदाता एवं 3 लाख 89 हजार 442 महिला मतदाता सम्मिलित हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर विश्नोई के अनुसार द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 7901 आपत्तियां स्वीकार की गईं। 21 अगस्त, 2023 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया था। इस प्रारूप में कुल 8 लाख 6 हजार 479 मतदाता शामिल थे। जिनमें 4 लाख 21 हजार 877 पुरुष मतदाता एवं 3 लाख 84 हजार 602 महिला मतदाता सम्मिलित थीं। प्रारूप प्रकाशन के बाद अंतिम मतदाता सूची तक कुल 15 हजार 699 मतदाताओं में वृद्धि हुई जिसमें 6 हजार 972 पुरूष मतदाता एवं 8 हजार 727 महिला मतदाता सम्मिलित है। जिले में कुल 154 सर्विस वोटर्स है जिसमें 142 पुरूष मतदाता एवं 12 महिला मतदाता है।
ग्राम पंचायतों में रिक्त वार्ड पंचों के उपचुनाव 5 नवंबर को
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में 31 अगस्त 2023 तक रिक्त हुए वार्ड पंचों के उप चुनाव कराए जाने का कार्यक्रम घोषित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवरलाल ने बताया कि जिले की रेवदर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत जैतावाडा के वार्ड 7, पिण्डवाडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत काला महादेवखेडा के वार्ड 2, कोजरा के वार्ड 8, जनापुर के वार्ड 1 एवं आबूरोड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उपलागढ़ वार्ड 4 तथा खडात के वार्ड 7 के वार्ड पंचों के चुनाव के लिए 16 अक्टूबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन 30 अक्टूबर को, नाम निर्देशन पत्र की सवीक्षा, नाम वापसी एवं चुनाव प्रतिकों को आवंटन तथा चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 31 अक्टूबर को किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 5 नवम्बर को सवेरे 8 से सांय 5 बजे तक होगा एवं मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। उक्त रिक्त वार्डो की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 अक्टूबर को संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा की जाएगी।
बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नही छोड़ने के आदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवरलाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के चलते जिले के समस्त कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाशों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय का नही छोड़ सकेंगे।