उदयपुर,7 अप्रैल (ब्यूरो)। रेलवे विद्युतीकरण की लाइन में हमेशा 25 हजार वोल्टेज का करंट प्रवाहित रहता है। इसके बावजूद तार काटकर चुरा लिए गए। रेलवे पुलिस ने ऐसे चौदह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो शातिराना अंदाज से भयानक करंट बहने के बावजूद तार चुराते रहे। इनमें दो कबाड़ का कारोबार भी करते थे। उनसे करीब साठ मीटर की केबल भी बरामद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के मावली-बड़ीसादड़ी रेल लाइन पर विद्युतीकरण होने के बाद तार चोरी करने वाली गैंग भी सक्रिय हो गई है। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ऐसे चोरों को पकड़ने की कोशिश में जुटी थी कि शुक्रवार को उन्हें ऐसी चार ऐसी गैंग का पता चला जो 25 हजार वोल्टेज का करंट प्रवाहित होने के बावजूद विद्युतीकरण किए गए तारों की चुरा लेते। रेलवे पुलिस ने चौदह ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो कबाड़ का कारोबार करते हैं। उनके ठिकाने से करीब 60 मीटर केबल भी बरामद हुई। गौरतलब है कि रेलवे सुरक्षा बल की टीम पिछले एक महीने से तार चोरी के आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
2023-04-07