25 नवम्बर।
विधानसभा चुनाव 2023 के विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 249 मतदान केंद्रो पर मतदान छुट पुट घटना के शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुए।
रिटर्निंग अधिकारी अभिलाषा ने बताया कि मतदान 9 बजे 8.87 %, 11 बजे 22.48%, 1बजे 36.83%, 3 बजे 52.48% व 5 बजे 66.56% प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को भयमुक्त एवम् निष्पक्ष मतदान कराने तथा जिमेदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करने पर आभार व्यक्त किया। वहीं निर्वाचन विभाग द्वारा यूनिक बूथ भी बनाए गए हैं, जिसमें महिला बूथ, युवा बूथ, दिव्यांग बूथ व आदर्श बूथ बनाये गए हैं। निर्वाचन विभाग द्वारा 110 बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग एवम् 17 संवेदनशील बूथों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की गई व 22 बूथ माइक्रो ऑब्सर्वर की निगरानी में रहे।
झलकियां –
* मतदान केंद्रो पर सुबह 9 बजे तक लम्बी लाईन में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करने नजर आये।
* ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर बाद महिला मतदाता की भीड़ रही।
* प्रकाश पाठशाला के बूथ संख्या 40 पर भाई गोपाल व बहिन पूजा ने शादी से पहले मतदान कर सेल्फी ली।
* सत्यनारायण सांखला लकवाग्रस्त होने के बाद भी मतदान करने मतदान बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।
* पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने
अपने गृह क्षेत्र रतनगढ़ में 5 बजे मंगलदत्त विद्यालय में बने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। ग़ौरतलब है कि सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी है।
* विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी अभिनेश महर्षि ने अपने परिवार के साथ बूथ पर पहुँच कर मतदान किया।
* कांग्रेस के प्रत्याशी पुसाराम गोदारा ने रघुनाथ विधालय में बनें बूथ संख्या 55 पर मतदान किया।
* निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्याम बबेरवाल ने रा.नवीन माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 75 पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।