मानपुरा माचेड़: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का गुरुवार सांय प्रचार का शोर थम गया।राजधानी से लगते आमेर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकी।आमेर में इस बार कांग्रेस बीजेपी में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां पर भाजपा से जहां वर्तमान विधायक व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया मैदान में है तो कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे सहदेव शर्मा के पुत्र प्रशांत शर्मा भाग्य आजमा रहे हैं। दोनों ही प्रत्याशियों ने प्रसार के अंतिम दिन जनसंपर्क करने में कड़ी मेहनत की।इस बार आमेर का मुकाबला बड़ा दिलचस्प देखने को मिल रहा है हालांकि पार्टियों के कार्यकर्ता अपने-अपने कयास लगा कर जीत के दावा कर रहे हैं। लेकिन भाग्य किसका चमकेगा यह अभी कहना मुश्किल है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा के समर्थन में जहाँ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आमेर के बिलोची में एक बड़ी चुनावी जनसभा कर चुके हैं।वही पूनिया के समर्थन में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी आमेर के दौलतपुरा में बड़ी जनसभा कर चुके हैं।सतीश पूनिया वर्तमान विधायक हैं उनको एंटी इनकम्बेंसी का खतरा जरूर है लेकिन वसुंधरा सरकार के समय हारने के बाद भी आमेर में करवाए विकास कार्य के दम पर वह जीत का दावा कर रहे हैं। आमेर से कुल 15 प्रत्याशीयो ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन कांग्रेस बीजेपी के अलावा और कोई भी प्रत्याशी मुकाबले में कही नजर नही आ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर पूनिया के लिए जहां यह चुनाव जीतना काफी अहमियत रखता है वही कॉंग्रेस के प्रशांत शर्मा के लिए भी चुनाव जीतना उनके राजनीतिक कैरियर के लिए बहुत जरूरी है। प्रशांत शर्मा 2018 में सतीश पूनिया के सामने चुनाव हार चुके हैं। दोनों ही प्रत्याशियों के लिए इस चुनाव की बहुत अहमियत है। जहां तक जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां पर जाट, ब्राह्मण वोटों की बहुलता है। वहीं पर गुर्जर, मीणा, यादव मतदाता भी अच्छी खासी तादाद में है। डॉ सतीश पूनिया जन संपर्क में अपने द्वारा कराए गए विकास कार्य को गिना रहे हैं साथ ही केंद्र सरकार के कार्यो व पीएम मोदी के चेहरे को भी सामने रखकर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं पर प्रशांत शर्मा कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं कोरोना काल में सरकार द्वारा बेहतर प्रबंधन और कांग्रेस सरकार में आमेर में कराए गए विकास कार्य का जिक्र लोगों से कर रहे हैं।बरहाल आमेर का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। और यहां पर बीजेपी कांग्रेस में सीधी कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है वहीं पर अन्य प्रत्याशी मुकाबले में नजर नहीं आ रहे हैं। अब जनता किसे यहाँ से विजय तिलक लगाएगी यह भविष्य की गर्भ में है ।लेकिन बीजेपी कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
बीजेपी के सतीश पूनिया का कहना—
आमेर की जनता,पेपरलीक, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, तुष्टिकरण के खिलाफ मतदान करेगी।
कॉंग्रेस प्रत्यासी प्रशांत शर्मा का कहना—
जनता कॉंग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं,आमेर में कॉंग्रेस सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यो को ध्यान में रखकर मतदान करेगी।