जेडीए दस्ते पर हमले के आरोप में पकड़ा, वीजा अवधि की भी होगी जांच
जोधपुर। चौखा क्षेत्र में कुछ दिन पहले हटाए गए अतिक्रमण के दौरान जेडीए दस्ते पर हमला करने के आरोपी पाक विस्थापित झोलाछाप डॉक्टर भागचंद उर्फ बीसी को बोरानाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उसकी करीब चार साल पहले वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है। वह भारतीय खुफिया एजेंसियों की आंखों मे धूल झोंक कर अवैध रूप से यहां रह रहा है। पुलिस इसकी भी जांच करेगी।
जेडीए ने कुछ दिन पहले शहर के निकटतर्वी चौखा गांव में पाक विस्थापितों द्वारा अवैध रूप से मकान बनाकर रहने की जानकारी पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की थी। तब वहां काफी विरोध हुआ था। पाक विस्थापितों ने जेडीए दस्ते और वहंा कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों पर हमला भी किया था। इसके बाद जेडीए की तरफ से पाक विस्थापित भागचंद सहित कुछ लोगों के खिलाफ बोरानाडा पुलिस थाना में राजकाज में बाधा डालने का केस दर्ज करवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने भागचंद को गिरफ्तार किया है।