स्वायत्त शासन विभाग से राहत मिलने के बाद जयपुर नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर एक्टिव मोड में आ गई है। नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही मेयर ने शहर के दौर भी शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को मेयर मुनेश गुर्जर गोविंद देव जी मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर मंदिर परिसर और आस-पास के इलाकों का दौरा किया।
इस दौरान मेयर ने जय निवास उद्यान की बदहाली देख निगम अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में बदहाल व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना चाहिए। ताकि जन्माष्टमी पर आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही जो भी फर्म इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार है। उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए। ताकि भविष्य में किसी दूसरी फर्म द्वारा इस तरह के लापरवाही ना हो।
दरअसल, मेयर मुनेश आम जनता की शिकायत के बाद जयनिवास उधान पहुंची थी। जहां जगह-जगह गंदगी, टूटे फर्श, खराब फव्वारे और टूटी जालियां देख उन्होंने निगम के स्वास्थ्य और उधान शाखा के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोगों को सिर्फ दफतर में बिल पास करवाने के लिये थोड़ी बैठा रखा है। आखिर पर्याप्त बजट देने के बात भी ऐसे हालत क्यों है। जिसपर अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद उपायुक्त आशीष कुमार ने जयनिवास उधान में काम करने वाले ठेकेदार को नोटिस देने के साथ ही ठेकेदार धन कुमार को ब्लेकलिस्ट करने का फैसला किया।
इसके बाद मेयर मुनेश गुर्जर ने नगर निगम के आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत को दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए। इसके बाद राजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अतिरिक्त मुख्य अभियंता और वित्तीय सलाहकार की दो सदस्य कमेटी का गठन किया। जो पिछले दिनों हुए कार्यों की जांच कर अगले 10 दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी।