11000 केवी की लाइन टूट कर एलटी लाइन पर गिरने से हुआ धमाका,15 लोगों के लगा करंट,तीन की हालत गंभीर

Share:-

-घरों में रखे लाखों रुपए के उपकरण जलकर हुए खाक
अलवर: अलवर जिले के रामगढ़ रेलवे स्टेशन रोड आशा सिंह कॉलोनी में अचानक 11000 केवी की लाइन टूट कर नीचे जा रही एलटी लाइन पर जा गिरी जिसके कारण भयानक धमाका हुआ। इस घटना के बाद दुकानों व घरों में काम कर रहे हैं करीब 15 जनों के भयानक करंट लगा जिनमें से तीन की हालत गंभीर है जिनका रामगढ़ सीएचसी पर इलाज चल रहा है।

धमाका इतना भयानक हुआ कि घरों में रखें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए व मूर्तिकारों की इलेक्ट्रॉनिक मशीनें जलकर खाक हो गई। आक्रोशित मौहल्ले वासियों ने इक_ा होकर रोड पर जमकर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए साथ ही विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी की।
आक्रोशित मौहल्ले वासियों का कहना है कि आशा सिंह कॉलोनी में 11000 केवी की लाइन जो कि मकानों के ऊपर से जा रही है,इस लाइन के बारे में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस समस्या पर मौन बने बैठे हैं जिसका नतीजा आज हादसे के साथ देखने को मिला,गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा विस्फोट के साथ एक बड़ा भी हादसा हो सकता था। मौहल्ले वासियों में भयानक आक्रोश है। उनका कहना है कि जब तक 11000 केवी की लाइन बिजली विभाग के अधिकारी ने तुरंत नहीं हटाएंगे तो ना तो बिजली विभाग के अधिकारियों को टूटी हुई सप्लाई को नहीं ठीक करने दिया जाएगा, यदि बिजली विभाग के अधिकारी लाइन को ठीक करने के लिए आएंगे तो उनको वापस भगा दिया जाएगा क्योंकि तीन व्यक्ति नरेश, ओमप्रकाश व सोनू की हालत गंभीर है जिनको रामगढ़ सीएचसी से अलवर रैफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी जेईएन हेमंत वर्मा मौके पर पहुंचे थे लेकिन मोहल्ले वासियों ने 11000 की लाइन को हटाने को लेकर विवाद उत्पन्न कर दिया जिसके कारण अधिकारी मौके से रफू चक्कर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *