आज से मिलेगी 100 यूनिट बिजली मुफ्त

Share:-

महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

जोधपुर। राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को एक जून से मुफ्त बिजली मिलेगी। इसमें 100 यूनिट तक बिजली खपत वाले 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिल शुल्क शून्य हो जाएगा। मई के उपभोग पर जून की बिलिंग से छूट शुरू हो जाएगी। इसमें अभी वही उपभोक्ता शामिल होंगे, जिन्होंने राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराया है।
प्रदेश में कुल घरेलू उपभोक्ता 1.24 करोड़ हैं, लेकिन राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन 76 लाख ने ही कराया है। वहीं जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत सौ यूनिट से ज्यादा है, उन्हें निर्धारित सब्सिडी मिलती रहेगी। उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता नहीं है। इस संबंध में वित्त विभाग एसओपी भी जारी करेगा। यदि कोई उपभोक्ता अब रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसे अगले बिल से मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। हालांकि यह छूट मई माह की खपत के आधार पर ही जुडकर आएगी। सौ यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं का सालाना करीब 5200 करोड़ रुपए का बिजली बिल सरकार वहन करेगी जबकि बाकी 20 लाख घरेलू उपभोक्ता को हर साल बिल में 1800 करोड़ रुपए छूट मिलती रहेगी। यह छूट 300 से 750 रुपए तक है। मुफ्त बिजली का दुरुपयोग रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत उपभोग 90 से 100 यूनिट तक आ रहा है, उनके सैंपल रीडिंग चैक होगी। ताकि सुनिश्चित हो सके कि कहीं कम रीडिंग दर्शाकर मुफ्त बिजली का लाभ तो नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *