हेला ख्याल दंगल में राजनीति पर किए कटाक्ष, गायकी में राजनीति की उड़ाई धज्जियां खूब बटोरी तालियां व इनाम।

Share:-

वैर। व्यापारियो की ओर से कस्बा वैर की पुरानी अनाज मंडी में हैला ख्याल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय हैला ख्याल के 3 दलो ने भाग लिया। जिन्होने पौराणिक धार्मिक व राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में ख्यालो की प्रस्तुति दी।जिसमें श्रोताओं से जमकर इनाम व तालियां बटोरी। कस्बा वैर की पुरानी अनाज मंडी में राजशाही जमाने से रामनवमी पर हेला ख्याल दंगल का आयोजन किया जाता है। जिसमें कस्बे व आसपास के गांवों के गायक मंडलों द्वारा भाग लेकर अपनी प्रस्तुतियां दी जाता है।इस बार कस्बे के पण्डित जगदीश रामदल मण्डल,राजस्थान के जाने माने मदनलाल पंजाबी मुल्की, विजयराम कृष्ण दल व दुलेहराम,बालचंद वैद्य बिचपुरी पट्टी के गायक दलों ने भाग लिया।जिन्होंने राजनीतिक धार्मिक व स्थानीय मुद्दों पर गायन की प्रस्तुति दी।जिसको श्रोताओं ने खूब सराहा।उल्लेखनीय है कि कस्बे का यह ख्याल दंगल रामनवमी के अवसर पर होता है। जिसमें किसी भी ख्याल दंगल को निमत्रित नही किया जाता है। तथा बिना निमंत्रित के हैला ख्यालो में भाग लेने दल आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *