जोधपुर। जिले की पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। अपराध कंट्रोल करने के लिए पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने और बदमाशों के महिमा मंडन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पीपाड़ शहर थानाधिकारी घेवरसिह गुंसाईवाल, एसआई प्रमीत चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की थी। इस टीम ने कोसाणा निवासी महावीर विश्नोई को गिरफ्तार किया है। युवक ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर हथियार की फोटो अपलोड की थी।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोई भी युवक जो सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करते पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर अपराधियों का महिमा मंडन करना, हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों के अकाउंट चिह्नित कर रही है।