सोलह घंटे तक पत्नी की लाश के साथ सोता रहा हत्या का आरोपी ,आत्महत्या का प्रयास भी किया था

Share:-

उदयपुर, 15 मार्च (ब्यूरो)। शहर के सवीना थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद सोलह घंटे तक उसकी लाश के साथ सोता रहा। हत्या के बाद उसने भी आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन उसमें वह विफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की है, जबकि इसका खुलासा मंगलवार रात को हो पाया। जब पड़ोसियों ने सवीना थाना पुलिस को सूचन थी कि लोहार कॉलोनी स्थित नंदलाल मकान के उपरी मंजिल से बदबू आ रही है और जबकि उसका दरवाजा अंदर से बंद था। जिस पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची तथा एक कमरे की खिड़की का दरवाजा तोड़कर मकान में प्रवेश किया तो अंदर के हालात रोंगटे खड़े करने वाले थे। जहां रह रहा किराएदार युवक भीलवाड़ा जिले के झालियाखेड़ा निवासी बाबूलाल सुथार सोता हुआ मिला, जबकि उसकी 22 वर्षीया उसकी पत्नी सोनू सुथार लहूलुहान अवस्था में मिली। जिसकी सांसें थम चुकी थी। उसका सिर फटा हुआ था कमरे का फर्स पर फैला खून सूख चुका था। जिस पर पुलिस ने एफएसएल टीम मौके पर बुलाई। जांच में पता चला कि उसकी हत्या एक दिन पहले ही यानी सोमवार को ही कर दी गई थी। बाबूलाल सुथार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ से जो खुलासा हुआ वह भयानक था।

सिर पर सिलेंडर से हमला कर ले ली थी पत्नी की जान
पुलिस को बाबूलाल सुथार ने बताया कि उसी ने अपनी पत्नी सोनू सुथार (22)की हत्या कर दी थी। एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी और वह यहां फर्नीचर बनाने का काम करता था। पिछले कुछ दिनों से दोनों पति—पत्नी में मनमुटाव चल रहा था। सोमवार को भी उनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया था और उसने गुस्से में आकर गैस सिलेंडर उठाकर उसके सिर पर दे मारा। जिससे उसका सिर फट गया तथा अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई। जिससे वह घबरा गया और उसने भी फांसी लगाने का प्रयास किया लेकिन वह डर गया और वह आत्महत्या नहीं कर पाया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर उन्हें बुलाया। बूंदी जिले के ओवन गांव से मृतका के पीहर पक्ष के लोग बुधवार सुबह यहां पहुंचे तथा उन्होंने सवीना थाने में सोनू की हत्या को लेकर उसके पति बाबूलाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस सिलेंडर को जब्त कर उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा है। सिलेंडर पर रक्त के निशान मिले हैं।

सोमवार शाम पड़ोसी ने सोनू से की थी बात
पुलिस ने बताया कि सोनू को उनके पड़ोसियोंने सोमवार शाम तक देखा। शाम सात बजे वह अपने घर की छत पर खड़ी थी। उसकी पड़ोसी संपत कुमारी से बातचीत भी हुई हालांकि उसने अपने पति से चल रहे मनमुटाव को लेकर कोई बातचीत नहीं की। इसके बाद सभी छत से नीचे आ गए और मकान मालिक का परिवार खाना खाकर सो गया। वहीं सोनू भी अपने कमरे में चली गई। मंगलवार को देर शाम तक पड़ोसियों को ना तो सोनू दिखाई दी और ना ही उसका पति तो उन्होंने उपर जाकर देखा तो कमरे से बदबू आ रही थी। जिस पर उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ और पुलिस को सूचित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *