सिरोही विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा एवं रेवदर से लगातार 4 बार से विधायक जगसीराम कोली चुनाव हारे, जिले में भाजपा ने फिर कायम रखा अपना दबदबा
पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा से लगातार तीसरी बार एवं अब तक चौथी बार तथा रेवदर से कांग्रेस के मोतीराम कोली पहली बार बने विधायक
आबूरोड, 3 दिसंबर (ब्यूरो): विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत रविवार को घोषित किए गए चुनाव परिणाम में भाजपा ने 3 में से 2 विधानसभा क्षेत्रों में जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों को एक एक बड़ा झटका लगा है। इसमें सिरोही विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा एवं रेवदर से लगातार 4 बार से विधायक जगसीराम कोली चुनाव हार गए है। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े तथा जुलूस निकालकर खुशियां मनाई। इस बार के चुनाव में जिले में सबसे बड़ी जीत सिरोही विधानसभा की रही। इसमें भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी को 114224 तथा कांग्रेस प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा को 78545 मत मिले। भाजपा के ओटाराम देवासी को 35679 मतों से विजयी घोषित किया गया। इसी प्रकार पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा से भाजपा के समाराम गरासिया लगातार तीसरी बार विजयी रहे। इस चुनाव में समाराम ने कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया को 13094 मतों से हराया। जबकि, लगातार 4 बार से विधायक एवं 5 वीं बार चुनाव मैदान लड़ रहे विधायक जगसीराम कोली को कांग्रेस के मोतीराम कोली के सामने 2929 मतों से हार का सामना करना पड़ा। विजयी प्रत्याशियों को विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
आबूरोड में कांग्रेसियों ने निकाला विजय जुलूस
रेवदर विधानसभा में दोनों पार्टियों में बेहद कड़ी टक्कर रही। रेवदर से भाजपा को अच्छीखासी लीड भी मिली लेकिन, आबूरोड क्षेत्र में पार्टी को खासा नुकसान उठाना पड़ा। परिणामों की घोषणा होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी, नगरपालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपीसिंह अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष वजीर पठान एवं जिला महामंत्री नूर मोहम्मद आदि की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने मुख्य चौराहे पर पटाखे फोड़े तथा शहर में जुलूस निकाला। इस अवसर पर पार्षद सुमित जोशी, दिनेश मेघवाल, सुनील खोत, भवनेश बारोट, पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम, माधव मारू एवं दामोदर धानका मौजूद रहे।