मसूदा, 11 मार्च (ब्यूरो): राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मसूदा ने जिला अध्यक्ष रतन सिंह देवड़ा के सानिध्य में उपशाखा अध्यक्ष मंगल सिंह रावत के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मसूदा विधायक राकेश पारीक को ज्ञापन सौंपा। प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत प्रथम चरण में प्रदेश की समस्त उप शाखओं पर स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से सामंत कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, वेतन विसंगतियां दूर करने, कर्मचारियों को सेवाकाल में मिलने वाले 3चयनित वेतन मान 9,18,27के स्थान पर 4चयनित वेतनमान 8,16,24, 32वर्ष पर देने, ओल्ड पेंशन योजना की स्थिति स्पष्ट करते हुए कर्मचारियों की एन पी एस में जमा राशि जीपीएफ में जमा करवाने, शिक्षको को बीएलओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, महात्मा गांधी विद्यालय में संविदा पर शिक्षक भर्ती के स्थान पर नियमित भर्ती करने, माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न करते हुए पदो का सृजन करने, अध्यापक संवर्ग का स्थानातरण कर राहत देने, उपार्जित अवकाश की सीमा 300की समाप्त करने, सेवानिवृत कर्मचारियों को65,70,80की आयु पुर्ण होने पर 5,10, 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में श्रवण कुमार वर्मा, मंत्री मदनलाल पंचोली, जिला महासमिति सदस्य विक्रम चौधरी
2023-03-11