झालावाड़ 11 मार्च. झालावाड़ जिले के बाघेर कस्बे में आज एक शराबी भाई ने अपने छोटे भाई को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बादआरोपी बड़ा भाई मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए सारोला थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आज सूचना मिली थी, कि बाघेर कस्बे में दो भाइयों मेंकिसी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई सोनू पांचाल पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर घायल सोनू को परिजन जिला अस्पताललेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और आरोपी बड़े भाई मुकेशपांचाल की तलाश की जा रही है। परिजनों के बताए अनुसार दोनों भाई लुहारी का काम करते थे, जिनकी दुकानें पास पास ही थी। बड़ाभाई शराब पीने का आदी था, जो नशे में आए दिन झगड़ा करता रहता था। आज सुबह भी वह शराब के नशे में था और चाकू लेकर घूमरहा था और छोटे भाई सोनू को देख कर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बीच बचाव के दौरान उनका पिता लटूरलाल भीजख्मी हो गया था। बहरहाल सारोला थाना पुलिस द्वारा टीमें गठित कर दी गई है और आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही।