जयपुर, 2 मार्च (ब्यूरो): राज्य विधानसभा में गुरुवार को अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा जमीन का मामले को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला में तीखी नोक-झोंक हुई। राठौड़ ने इस मामले में कमीशन बनाकर जांच कराने की मांग के साथ ही यहां तक कह दिया कि अगर रॉबर्ट वाड्रा की स्काई लाइट कंपनी ने कोलायत की महाजन फायरिंग फील्ड में जमीन नहीं खरीदी हो और यह साबित हो जाए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, नहीं तो बीडी कल्ला इस्तीफा दें।
सदन में अनुदान मांगों पर बोलते हुए भाजपा सदस्य सुमित गोदारा ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के किसानों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि पर रॉबर्ट वाड्रा जैसे लोगों ने हड़प ली जिनका नाम ईडी में भी चल रहा है। इस पर मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जो व्यक्ति सदन का सदस्य नहीं होता उसका नाम नहीं लिया जाता। इसके जवाब में गोदारा ने कहा, तो क्या फिर अडानी और अंबानी सदन के सदस्य हैं जिनका नाम रोजाना लिया जाता है। इस पर निरुत्तर हुए कल्ला ने कहा कि जो जमीन ली गई उसमें अधिकांश लोग भाजपा के थे और भाजपा के जो लोग दिवंगत हो गए उनके नाम पर जमीन 5 से 10 हजार रुपए बीघा में ली गई और उसे रॉबर्ट वाड्रा को 90 हजार और 1 लाख में बेची गई। उस मामले में कोई गड़बड़ नहीं है जो गड़बड़ हुई है वह भाजपा के लोगों ने की है।
इस पर उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि मंत्री कल्ला जिस शख्स का नाम लेकर बात कर रहे हैं, उनका मामला न्यायालय में चल रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार कमीशन बना दे वह कमीशन इस मामले की जांच करे, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों ने मिलकर राजस्थान के लोगों की जमीन को हड़पने का काम किया है। अगर रॉबर्ट वाड्रा और उनके परिवार की स्काई लाइट कंपनी ने जमीन नहीं खरीदी तो या तो वे इस्तीफा दंगे या या फिर मंत्री जी आप इस्तीफा दे देना। इस पर कल्ला ने भी कहा कि मैं भी चुनौती देता हूं कि रॉबर्ट वाड्रा ने भूमिहीन बनकर जमीन नहीं ली यह जमीन भूमिहीन बनकर भाजपा के लोगों ने ली।
2023-03-02