राह चलते व्यक्ति से दिनदहाड़े लूट:गले से सोने की चेन तोड़कर व नगदी छीनकर फरार, बोलेरो से आए थे बदमाश

Share:-

सीकर के गांगियासर में राह चलते एक व्यक्ति से बोलेरो सवार बदमाशों ने लूट की है। बदमाश व्यक्ति के गले से सोने की चेन तोड़कर व उससे नगदी छीनकर फरार हो गए। वारदात बलोद भाखरा से उडनसरी जाने वाली सड़क पर हुई।

रामस्वरूप हुड्डा ने बताया कि वे अपने भतीजे के साथ बलोद भाखरा से उडनसरी सड़क पर जा रहा था। इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी पीछे से आई और मेरे पास आकर गाड़ी रोक ली। गाड़ी में से पांच बदमाश उतरे और मेरे साथ छीना-झपटी करने लगे। बदमाशों ने मेरे गले में पहनी सोने की चेन तोड़ ली और जेब में रखे 17 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। बदमाशों ने उसके भतीजे से भी मारपीट की। फिलहाल पुलिस थाना सदर फतेहपुर ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल सत्यनारायण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *