दिल्ली भाजपा मे व्यापार प्रकोस्ट के सह सयोंजक रहे रामदास मालिक को लोकसभा चुनाव के मंद्देनज़र दिल्ली भाजपा ने महत्वपूर्ण भूमिका में संसाधन सहप्रमुख् बनाया है,मालिक भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के भरोसेमंद व्यक्तियों में गिने जाते है, खबर तो यह भी है की दिल्ली की किसी सीट से भाजपा मलिक को अपना प्रत्याशी बनाने का सोच रही थी मगर स्थानीय समीकरणों के कारण भाजपा ने मलिक जैसे प्रभावी नेता को अपनी कोर टीम मे शामिल कर राजनीतिक निशाना साधा हैं, मलिक के प्रसंशको व समर्थको मे उत्साह का माहौल हैं, वही RD मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे पुनः तीसरी बार 400+ सीटो से भाजपा सरकार बनने का दावा किया है..
2024-03-19