राजस्थान में मिले हवाला के 3 करोड़ रुपए:मशीन से गडि्डयों को गिनने में लगे 3 घंटे, जोधपुर से गुजरात ले जा रहे थे कैश

Share:-

जोधपुर से 3 करोड़ रुपए कैश गुजरात ले जा रहे 2 युवकों को पुलिस ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे गिरफ्तार किया है। कार से बरामद कैश को मशीन से गिनने में करीब 3 घंटे लग गए। मामला सिरोही के मंडार इलाके का है।

प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने बताया कि कैश गुजरात में किसी को देने थे। इसके बारे में मोबाइल पर जानकारी मिलने वाली थी। उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
मंडार (सिरोही) के थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई थी। रविवार दोपहर करीब 12 बजे रेवदर (सिरोही) की तरफ से आ रही एक गुजरात नंबर की कार को पुलिस ने रोका। पूछताछ की गई तो कार में सवार 2 युवक घबरा गए। उन्होंने अपने नाम निलेश (40) पुत्र अमृतलाल पटेल और सुरेंद्र भाई (58) पुत्र माधव लाल पटेल निवासी मेहसाणा (गुजरात) बताया। युवकों पर शक हुआ तो उनको कार से नीचे उतारा और गाड़ी की तलाशी ली। अंदर सीट के नीचे और डिग्गी में पॉलिथीन में छुपाकर 500 और 2000 के नोटों की गड्डियां रखी थीं। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह रामदेवरा (जैसलमेर) से जोधपुर होते हुए मेहसाणा लौट रहे थे। इस दौरान इन्होंने जोधपुर से हवाला के रुपए लिए थे।
डीएसपी घनश्याम वर्मा ने बताया कि नाकाबंदी में कार से 3 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। मशीन से नोटों की गिनती करने में 3 घंटे लगे। इसमें 2000 के नोटों की 15 गड्डियां और बाकी 500 रुपए के नोटों की गड्डियां थीं। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की जा रही है।गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सिरोही में हवाला की बड़ी रकम पकड़ी गई थी। 2 कारों में सीटों के नीचे बनाए गए बॉक्स में नोटों के बंडल रखकर गुजरात भेजा जा रहा था। यह पूरी राशि शिवगंज और सुमेरपुर क्षेत्र में अलग-अलग लोगों से जुटाई गई थी और अहमदाबाद में 2 फर्मों तक पहुंचाई जानी थी। कारों से पकड़े गए हवाला के रुपए गिनने के लिए पुलिस को बैंक से मशीन मंगवानी पड़ी। करीब 8 घंटे में इन नोटों की गिनती पूरी हो पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *