जयपुर, 2 मार्च (ब्यूरो): त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव की नतीजों में भाजपा की जीत की खुशी में गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर जश्न मनाया गया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी का नाम और काम जीता है। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को बधाई। जीत का आगाज हो गया है और यह सिलसिलता रुकेगा नहीं। इससे राजस्थान भी अछूता नहीं रहेगा, हमें पूरा भरोसा है। जिस तरह से दौसा में जनता मोदी को सुनने आई, उससे साफ है कि 2023 की फिल्म यादगार और शानदार रहेगी।
पूनिया ने कांग्रेस सरकार के रिपीट होने के दावे पर कहा कि ये उनके दावे हैं, लेकिन ये रिपीट नहीं होंगे परमानेंट डिलीट होंगे, क्योंकि लोक लुभावन चीजें स्थाई नहीं हैं। इस सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है। दक्षिण में जीत को लेकर पूनिया ने कहा कि कर्नाटक में हमारी सरकार फिर रिपीट होगी। साथ ही तेलंगाना में बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
2023-03-03