भीलवाड़ा जिले में स्थित गुर्जर समुदाय के आराध्य देवनारायण भगवान के 28 जनवरी को होने वाले 1111 वें प्रकटोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है। उनका आना लगभग तय है। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तैयारियां कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम को भाजपा, केन्द्र सरकार और संस्कृति मंत्रालय उसी तर्ज पर भव्य रूप देने में जुटा है, जैसा दो महीने पहले नवंबर में बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम पर हुए आदिवासी समुदाय के कार्यक्रम को दिया था। यह कार्यक्रम भी मंदिर ट्रस्ट का है, लेकिन भाजपा इसकी तैयारियां भव्य स्तर पर कर रही है।
मेघवाल के साथ केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख हेमराज गुर्जर, भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की एक मीटिंग भी सोमवार को जयपुर में हो चुकी है। अब केन्द्रीय मंत्री मेघवाल बुधवार शाम को भीलवाड़ा के सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया के साथ आसींद क्षेत्र का दौरा करेंगे।