अलवर: बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांगे्रस ने अलवर सांसद के हसन खां मेवात नगर स्थित निवास पर प्रदर्शन किया।
जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कमलेश सैनी ने बताया कि बेहताशा बढ़ती महंगाई के बावजूद सांसद बालक नाथ की चुप्पी पर उनके निवास के बाहर महिला कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी ने कहा कि रसोई का सामान, सब्जी, पैट्रोल, डीजल, तेल के दामों में बढ़ोतरी से आमजन परेशान है। अलवर जिले की जनता आज पानी की बूंद बूंद को तरस रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बार बार आग्रह करने के बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पेयजल परियोजना ईआरसीपी को लटकाए बैठे हैं।
2023-03-15