भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र से चोर एक बोलेरो व ट्रैक्टर-ट्रॉली चुरा ले गये। वहीं कुछ लोगों ने एक मकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर को आग लगा दी। पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज कर लिये।
पुलिस ने बताया कि लेबर कॉलोनी निवासी कश्मीर मोहम्मद शेख ने रिपोर्ट दी कि उसके घर के बाहर खड़ी बोलेरो चोर चुरा ले गये।
इसी तरह मालोला रोड़ निवासी विनोद पुत्र अभिमंयु माली की ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक दातार पुत्र हनुमान प्रजापत चलाता था। 24 फरवरी 2023 को चालक ने अपने घर मुखजी पार्क, भीलवाड़ा क्लब के सामने, ट्रेक्टर ट्रोली खड़ी की। चॉबी चालक साथ ले गया। रात को लघुशंका के लिए चालक उठा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं मिली। कोतवाली पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
उधर, एक अन्य वारदात गणेश नगर रीको 2 नंबर चौराहा निवासी जीवन पंवार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका मैसी ट्रेक्टर शाम को मकान के बाहर खड़ा किया । इसके बाद रात करीब 11 बजे अचानक बाहर आग की लपटे नजर आयी। बाहर जाकर देखने पर ट्रैक्टर जल रहा था। मालूम किया तो पता चला कि जगदीश बावरी पेट्रोल की बोतल लेकर आया व ट्रेक्टर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे ट्रेक्टर जल गया। इससे करीब 3 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। जगदीश बावरी को उलाहना दिया तो डराया धमकाया व कहा कि अभी तो ट्रैक्टर मे आग लगायी है, तेरे हाथ पैर तोड़कर रहूंगा व लगातार डरा धमका रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
2023-02-27