केकड़ी : केकड़ी थाना क्षेत्र के एटीएम बूथ में रुपए निकलवाने गए युवक का कार्ड बदल कर 32 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर जांच की गुहार लगाई है। उन्दरी निवासी बाबूलाल खटीक पुत्र रामेश्वर खटीक ने रिपोर्ट दी कि शनिवार को दिन में वह अजमेर रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम में रुपए निकलवाने गया था। वहां मौजूद एक युवक ने रुपए निकालने में सहयोग करने का नाटक किया तथा मौका देख कर कार्ड बदल लिया। रुपए नहीं निकलने पर वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद मोबाइल पर निकासी का मैसेज आया तो ठगी का अहसास हुआ। बैंक जाकर मालूम किया तो पता चला कि उक्त कार्ड से अज्ञात बदमाश ने 32 हजार रुपए निकाल लिए है। पुलिस ने पीडि़त से रिपोर्ट लेकर जांच शुरु कर दी है।
2023-03-11