बाड़मेर। प्रसव के दौरान गलत इंजेक्शन देने से मां और बच्चे की मौत हो गई वही परिजनों ने डिलीवरी करवाने वाली महिला मगी देवी पर आरोप लगाते हुए बताया की प्रसव के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से ब्लीडिंग शुरू हो गई जिससे मां व बच्चे की मौत हो गई। मामला बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके के मेघवालों का तला सनावड़ा गांव का है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।
महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सदर थाने के एएसआई लूणाराम के अनुसार, सनावड़ा ग्राम पंचायत के मेघवालों का तला गांव निवासी जैनीदेवी (30) पत्नी नैनाराम सोमवार को शाम के समय प्रसव पीड़ा हुई तो गांव की महिला मगीदेवी को बुलाकर चैक करवाया। मगीदेवी ने बिना डॉक्टर से सलाह लिए एक इंजेक्शन लगा दिया जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। परिजनो ने महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया वही गुस्साए लोगों ने विरोध करते हुए कलेक्टर को मगी देवी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया। पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पूरे मामले की जांच बाड़मेर डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित कर रहे हैं।