कामां, 27 फरवरी : कामां थाना पुलिस ने पुलिस पर हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पांच दिन का पुलिस रिमांड लेकर अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि 25 फरवरी को वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु रवाना होकर देवी गेट बिलंग रोड पर आसूचना का इंतजार कर रहे थे। पास में ही कुछ व्यक्ति आपस में जोर.जोर से झगड़ा करते हुए नजर आए तो उनको समझाने की कोशिश की गई एवं समस्या का कारण जाना तो तालाब में पानी छोडऩे को लेकर विवाद था दोनों पक्षों को काफी कोशिश की गई समझाइश करने की किंतु बशीर मेव तथा अन्य परिवार जनों ने मामले को तूल देने लगे जिसके बाद बशीर के अन्य परिवार जनों को गाड़ी में बैठाने लगे तो पुलिस के साथ धक्का.मुक्की करने लगे और मारने पर उतारू हो गए तथा उनके परिवारजनों महिला पुरुष ने आकर पुलिस जाब्ते के साथ हाथापाई करने लग गए तथा कॉन्स्टेबल महेश से मारपीट करते हुए बलपूर्वक पंप एक्शन गन को लूटकर भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने जुम्मा को दौड़ते हुए पीछा कर राजकीय हथियार पंप एक्शन गन को वापस छुड़ाकर कब्जा पुलिस में ले लिया जिसका मामला दर्ज कर थाने के एएसआई हरिओम सिंह ने आरोपी बशीर पुत्र प्रताप इसाक पुत्र प्रताप साबिर पुत्र ईसाक मूवीन पुत्र दीनू निवासी कस्बा देवी गेट कामां तथा शहीद पुत्र मूवीन निवासी नंदेरा थाना कामां को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश कर पांच दिन का पूछताछ के लिए रिमांड लिया गया है अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं।
फ ोटो कामां: पुलिस गिरफ्त में गिरफ्तार पांच आरोपी।
2023-02-27