पीडि़त परिवार को गुमराह करने वालों पर होगी कार्रवाई -कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

Share:-


आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के लिए पुलिस करे प्रभावी कार्रवाई: मुख्यमंत्री
जयपुर, 15 अप्रैल(ब्यूरो): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि शव को लेकर धरने पर बैठने, रास्ता रोकने तथा कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने जैसे मामलों में पीडि़त परिवार को गुमराह कर भडक़ाने वाले समाजकंटकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि इससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था बिगडऩे के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई मामलों में सामाजिक दबाव के कारण पीडि़त परिवार हॉस्टाइल हो जाते है। ऐसी स्थिति में वैज्ञानिक तरीकों से साक्ष्य जुटाकर कर आरोपियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।

गहलोत ने कुख्यात अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ाने तथा पुलिस की इंटेलिजेंस विंग को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के लिए प्रभावी एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस का पूरा ध्यान अपराधी को पकडक़र उसे कड़ी सजा दिलवाने पर होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए दृष्टिकोण के साथ आपराधिक मामलों की जांच एवं मॉनिटरिंग करने के साथ ही अपराधियों को सजा दिलवाकर पीडि़तों को त्वरित न्याय दिलवाना सुनिश्चित करें, ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राजस्थान पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का प्रदेशभर में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है तथा आपराधिक दर में निरंतर कमी आई है। गहलोत ने अधिकारियों को पुलिस व प्रशासन को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस की सजगता से पकड़े नासिर व जुनैद हत्याकांड के आरोपी
मुख्यमंत्री ने नासिर और जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पुलिस की सजगता को सराहा। बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों को पकडऩे के लिए राजस्थान पुलिस की टीम ने 7 राज्यों में छापेमारी की तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, एडीजी एसओजी-एटीएस अशोक राठौड़, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगथिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *