पाक ड्रोन को मारेगा बीएसएफ का त्रिशूल

Share:-

-तीन लाइट मशीन गन से तैयार किया जुगाड़, प्रति सेकंड 50 राउंड फायर की क्षमता
श्री गंगानगर, 9 मार्च (ब्यूरो): पाकिस्तान से आए दिन ड्रोन के जरिए ड्रग तस्करी के प्रयास किए जाते हैं। इससे निपटने के लिए बीएसएफ ने अब लाइट मशीन गन से जुगाड़ तैयार किया है। इसे बनाने में तीन लाइट मशीन गन का उपयोग हुआ है, जिसे त्रिशूल नाम दिया है। बीएसएफ बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप गिराए जाने की घटनाएं हो रही हैं। इनसे निपटने में त्रिशूल का सहारा लेंगे। इसके लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भी एक अत्याधुनिक हथियार विकसित कर रहा है।
शेखावत ने बताया कि ड्रोन को गिराने के लिए एक राइफल से चाहे कितनी गोलियां चलाएं कोई फायदा नहीं होगा। पहले तीन राइफलों से त्रिशूल बनाया, जिससे एक साथ नौ राउंड फायर होते हैं। इससे भी ड्रोन के बच निकलने की संभावना को देखते हुए तीन लाइट मशीन गन से त्रिशूल बनाया है, जिससे प्रति सेकंड 50 राउंड फायर कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन के सहयोग से अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली तस्करी को रोकने के लिए प्लानिंग भी कर ली गई है। बीएसएफ और पुलिस के द्वारा की गई प्लानिंग से तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा। बीएसएफ के जवान लगातार सजगता से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नजर जमाए हुए बैठे हैं।
पाक की तरफ से बढ़ रही नशे की तस्करी
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ड्रोन से भारत में मादक पदार्थों को गिराने की नापाक हरकत लगातार कर रहा है। मगर बीएसएफ के जवान मुस्तैदी से पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हर बार विफल कर रहे है। पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बीएसएफ की समय-समय पर बैठक होती रहती है। बीएसएफ और पुलिस ने अब श्रीगंगानगर जिले और बीकानेर जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर विशेष चौकसी बरतने की प्लानिंग बनाई है। इन जिलों से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर कैमरे लगाए जाएंगे और गश्त को और अधिक बढ़ाया जाएगा।
क्या है एंटी ड्रोन गन त्रिशूल
शेखावत ने बताया कि बीएसएफ के पास 3 राइफलों से बनी एक एंटी ड्रोन गन है, जिसका नाम ‘त्रिशूल’ है। जब भी भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई ड्रोन की आवाज सुनाई देती है तो बीएसएफ के जवानों के द्वारा त्रिशूल से उस पर फायरिंग की जाती है और तीनों राइफल से एक साथ फायरिंग होती है। तीनों राइफल से एक साथ फायरिंग होने पर ड्रोन या तो खदेड़ दिया जाता है या वही गिरा दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *