टेंडर डले आज खुलेंगे
बारां,2 मार्च ।सार्वजनिक निर्माण विभाग राष्ट्रीय उच्च मार्ग खंड बारां के द्वारा NH 52 रोड़ के लिए निकाली गई 80 लाख की ऑफ लाइन निविदा पर अब विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है विभाग द्वारा 3 महीने पहले ही बिना निविदा के इन कामों को करवा लिया गया था। अब भुगतान करने के लिए ऑफ लाइन टेंडर निकाले गए है। जिन्होंने 3 महीने पहले काम किया था, उन्ही ठेकेदारों को टेंडर कॉपियां दी गई है। जिनसे 2 मार्च को टेंडर ले लिए गए हैं जो आज 3 मार्च को खुलेंगे।
मामला सामने आने के बाद अब एक ही सड़क पर टुकड़ों में काम निकाले जाने पर विभाग के अधिकारी सवालों के घेरे में फंसे है। बात करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे।
सूत्रों के अनुसार विभाग द्वारा 24 फरवरी को NH 52 रोड़ पर किमी 317 से 338 के बीच करीब 17 कामों के लिए कुल 80 लाख के ऑफ लाइन टेंडर निकाले गए है। टेंडर कॉपी देने के लिए 2 मार्च तक समय दिया गया और 3 मार्च को दोपहर 3 बजे तक जमा करवाने का समय दिया गया। 3 मार्च को ही टेंडर खोला जाना है।
इस टेंडर में सेंटर लाइन, रोड़ मार्किंग, एज लाइन, मार्किंग वर्क, पेचवर्क सहित कुल 17 काम है। जिनमें 15 काम 5 – 5 लाख के व दो काम ढाई ढाई लाख के है।
इस बारें में सार्वजनिक निर्माण विभाग राष्ट्रीय उच्च मार्ग खंड बारां के एक्सईएन सीएम बैरवा सवालों से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि टेंडर लिए जा रहे हैं काम करवाना है। किसी को निविदा देने से इंकार नहीं किया है। पूर्व में दिसंबर महीने में काम करवाए जाने के मसले पर उनका कहना था कि मेरे पास रिकॉर्ड में नहीं है।
2023-03-02