कामां, 27 फरवरी : कामां मेवात क्षेत्र के घाटमीका के दो लोगों को अपहरण कर जिंदा जला देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी को सोमवार दोपहर बाद भारी सुरक्षा बंदोबस्तो के न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए दो मार्च तक पुलिस रिमांड लिया गया।
सोमवार दोपहर को कामां न्यायालय पुलिस छावनी में तब्दील हो गया न्यायालय के मुख्य द्वार से लेकर पूरे न्यायालय प्रांगण में पुलिस कर्मी तैनात किए गए। डीएसपी प्रदीप यादव एवं कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने पूरी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद गोपालगढ़ थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने आरोपी रिंकू सोनी को लेकर न्यायालय में पहुंचकर पेश किया गया। न्यायालय में करीब आधे घंटे तक सुनवाई होने के बाद आरोपी रिंकू सैनी को दो मार्च तक का पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया जिससे पूछताछ में और खुलासे किए जा सकें।आरोपी को न्यायालय में पेश करने के दौरान बजरंग दलए विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों के लोग मौजूद थे।
फोटो 27 कामां2
कामां: आरोपी को न्यायालय में पेश करते पुलिस कर्मी।
2023-02-27