जयपुर 9 मार्च (ब्यूरो): प्रदेश में गुरुवार को इस साल की कोरोना से हुई पहली मौत दर्ज की गई। यह मौत राजधानी जयपुर में हुई है। वैसे अरसे बाद कोरोना से कोई मौत प्रदेश में बताई जा रही है। पिछले वर्ष 27 अगस्त को प्रदेश में तीन जानें गई थीं। इस बीच राज्य में कोरोना का ग्राफ भी थोड़ा बढ़ा है। शनिवार को प्रदेश में 5 नए कोरोना के मरीज मिले। इनमें जयपुर में 2 और राजसमंद में 3 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस बीच 3 मरीज रिकवर भी हुए हैं। वैसे प्रदेश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 28 पर पहुंच गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक बदलते मौसम के अनुसार सर्दी-जुकाम वायरल के बीच कोरोना के कुछ मामले आना लाजमी है, लेकिन इनके लक्षण मामूली होते हैं।
2023-03-10