दिव्यांगों को आज से होंगे 70 लाख के उपकरण वितरित

Share:-

बिजयनगर, 9 मार्च (ब्यूरो): लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर शाखा अजमेर एवं भामाशाह निहालचंद आशीष, अमित सांड के संयुक्त तत्वाधान में होटल एन चंद्रा पैलेस में दिव्यांगों के लिए तीन दिवसीय शिविर शुक्रवार से आरम्भ होगा। क्लब अध्यक्ष आशीष सांड ने बताया की 10,11 व 12 मार्च को शिविर में सैकड़ों दिव्यांगजन उपस्थित होकर अपने कान आंख एवं अस्थि रोग से पीडि़त चिन्हित दिव्यांगजनों को विशेषज्ञों की टीम के द्वारा उन्हें उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उपकरणों को किस तरह से उपयोग में लिया जाता है, इसकी जानकारी भी दी जाएगी। दिव्यांगजानो के पैर व हाथ के नाप वही पर ले कर बनाए जाएंगे। गोद में लाओ चला कर ले आजो की तर्ज पर यह महाकुंभ होगा। कैंप लगभग 25 डॉक्टर की टीम के निर्देशन में आयोजित होगा। इस शिविर में तकरीबन 70 लाख के उपकरण निशुल्क वितरण किए जाएंगे, समय प्रात: 10 से शाम 5 तक का रहेगा। सांड ने बताया कि सैकड़ों दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण करने के लिए अजमेर से तकरीबन 25 से अधिक डॉक्टर की टीम तीन दिन तक शिविर में मुस्तैद रहेगी। सभी का प्रयास रहेगा कि वह किसी भी दिव्यांग भाई और बहन को उपकरण लेने के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े। तीन दिवसीय शिविर में तकरीबन 250 से अधिक कान की मशीनें बुजुर्गों के लिए 300 छडिय़ां 150 ट्राई साइकिल, 150 व्हीलचेयर, 100 बैसाखी,200 शुबेल्ट, 100 ब्लाइंड स्टिक, 100 के लगभग कृत्रिम पैर, 20 कृत्रिम हाथ, 75 दिव्यांग जनों के लिए कैलिपर्स वितरित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *