अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के पूछने पर आरोपी ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए मुकदमे का सामना करने का तर्क रखा। अदालत ने अभियोजन पक्ष को गवाहों को पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 10 फरवरी तय की है। अदालत ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। तीन नवंबर को अदालत ने 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धन-शोधन मामले में हुसैन के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश पारित किया था।