जोधपुर। दवा की जगह कीटनाशक का सेवन करने से एक विवाहिता और संदिग्ध हालत में झुलसे एक युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में महादेव मंदिर के पीछे सूथला निवासी भगवानदास ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री ज्योति पत्नी पंकज ने रात्रि के समय घर पर दवा की जगह पर कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल लेकर गए जहां पर उसने दम तोड़ दिया।
इसी प्रकार महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में सुभाष नगर पाल रोड़ निवासी पीयूष माहेश्वरी ने पुलिस को बताया कि महावीर नगर महामंदिर क्षेत्र में रहने वाले उसके रिश्तेदार विजय गत 12 मार्च को संदिग्ध हालत में गंभीर रूप से झुलस गए थे जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन्होंने इलाज के दम तोड़ दिया।
2023-03-15