अजमेर, 15 मार्च (ब्यूरो): तेलंगाना हाउस एवं अल्पसंख्यक छात्रावास विरोध संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को बडी संख्या में कोटड़ा, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, पत्रकार कालोनी आदि क्षेत्रों के निवासियों ने तेलंगाना हाउस एवं छात्रावास का पट्टा निरस्त करने तथा निर्माण की स्वीकृति नामंजूर करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट और अजमेर विकास प्राधिकरण के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा तेलंगाना हाउस एवं छात्रावास निर्माण रोकने बाबत कलक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गेट के बाहर जमा लोगों सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद वे नारेबाजी करते हुए एडीए पहुंचे। पुलिस जाब्ते ने उन्हें भीतर प्रवेश नहीं करने दिया तो प्रदर्शनकारी बाहर सडक पर बैठ गए तथा नारेबाजी की।
तेलंगाना हाऊस एवं अल्पसंख्यक छात्रवास विरोध संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा फेसिलिटी सेण्टर कम रूवात गेस्ट हाऊस ऑफ तेलंगाना स्टेट एवं अल्पसंख्यक छात्रवास ;हरिभाऊ उपाध्याय नगरद्ध के आवंटन एवं निर्माण हेतु जारी स्वीकृति को तुरन्त प्रभाव से रदद किया जाये अन्यथा इस मुद्दे पर सम्पूर्ण राजस्थान में आन्दोलन कर विरोध किया जायेगा और विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा। संघर्ष समिति फेसिलिटी सेण्टर कम रूवात गेस्ट हाऊस ऑफ तेलंगाना स्टेट एवं अल्पसंख्यक छात्रवास (हरिभाऊ उपाध्याय नगर) के आवंटन एवं निर्माण हेतु जारी स्वीकृति को रद्द कराने के लिए हमारे इस प्रतिवेदन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोतए राजस्थान सरकार को अग्रेषित करने की व्यवस्था करें और इस सम्बन्ध में आवंटन एवं निर्माण हेतु जारी स्वीकृति को रद्द कराने की कार्यवाही करें। तेलंगाना हाऊस एवं अल्पसंख्यक छात्रवास विरोध संघर्ष समिति आवंटन एवं निर्माण हेतु जारी स्वीकृति को रद्द कराने के लिए किसी भी स्तर के उग्र आन्दोलन के लिए तैयार है। ऐसा होने पर यदि अजमेर शहर में कानून एवं व्यवस्था बिगड़ती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
2023-03-15