जोधपुर। अवैध रूप से देशी कट्टा लेकर घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने आम्र्स एक्ट में और धारदार चाकू लेकर घूम रहे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बनाड़ थाने के हैडकांस्टेबल महिपालसिंह ने रामदेव मंदिर के सामने बनाड़ रेलवे फाटक के आगे जाटो का बास बोरानाडा निवासी सुरेश सियाग और खेड़ापा थानान्तर्गत सेवकी खुर्द निवासी मदनलाल को गिरफ्तार कर दोनो के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन जब्त की। बनाड़ थाने के एएसआई तेजाराम ने सारण नगर वीर रेज ओवर ब्रीज के नीचे जंक्शन 19 रेर्टोरेंट एण्ड गार्डन के सामने बाड़मेर जिले के रामसर थानान्तर्गत खारियाकिता निवासी कृष्णपालसिंह जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल मय मेैगजीन जब्त की। देवनगर थानाधिकारी जयकिशन ने पासपोर्ट कार्यालय के सामने धारदार चाकू लेकर घूम रहे संतोष कुमार मेघवाल को गिरफ्तार कर धारदार चाकू जब्त किया। देवनगर थाने के एएसआई अनिल कुमार ने निर्मल पेन्टस के पास वाली गली में धारदार चाकू लेकर घूम रहे विशाल को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया।
2023-03-15