झालावाड़ । शहर में 3 बदमाशों ने पुरानी जेल के पीछे रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक पर मंगलवार दोपहर चाकू से हमला कर उसको घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की जैसे ही जानकारी मिली परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
मामले में अधिक जानकारी देते हुए झालावाड़ शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि झालावाड़ शहर के पुरानी जेल रोड के पीछे रहने वाले 62 वर्षीय श्याम सुंदर शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा पर 3 बदमाशों ने हमला कर दिया। जब वह अपने घर के बाहर खड़े हुए थे, श्याम सुंदर शर्मा के शरीर पर चाकू के 3 घाव लगे हैं। इसको झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में लेकर पहुचे जहां उपचार किया जा रहा है। इस मामले में एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची झालावाड़ शहर कोतवाली आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है जैसे ही आरोपी गिरफ्तार होंगे घटना के कारणों का पता चल सकेगा। वर्तमान में रिटायर्ड शिक्षक मकान का कार्य भी चल रहा है। ऐसे में सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है फिलहाल शिक्षक की स्थिति ठीक है।
2023-07-25