जैसलमेर जिले में शुक्रवार देर सांय से लेकर देर रात तक चली बरसात में कई इलाको में पानी भर जाने से आम जन को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा खासकर जिले के पोहड़ा गांव के पास रेलवे के बने अंडरब्रिज में पानी भर जाने से वहां से गुजर रही 2 निजी बसे पानी में फंसने के बाद बंद हो गई जिससे उसमें बैठे यात्रियों की सांसे अटक गई। बस में पानी भर जाने के बाद कुछ लोगो ने खिड़कियों से निकलकर बस की छतो पर अपनी जान बचाई तो कई यात्रियों ने पानी में तैरकर के रास्ता पार किया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया, बाद में ट्रेक्टर की मदद से बसो को पानी से बहार निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले में पिछले 2 दिनो से लगातार का दौर जारी हैं। शुक्रवार को हुई तेज बरसात के कारण सानू, हमीरा रेल लाईन के पास पोहड़ा गांव के पास बने हुवे अंडरब्रिज में बरसाती पानी भर गया। पानी भर जाने से वहां से गुजर रही 2 अलग अलग बसो को पानी की गहराई का ज्ञान नही रहा, ड्राईवर ने इस पानी में बसे उतार दी लेकिन पानी काफी गहरा था, पानी में उतरते ही उस बंद हो गई और बस में पानी भरना शुरु हो गया। यह देखकर यात्रियों की सांसे अटक गई। बाद में किसी तरह यात्रियों ने बस से बाहर निकलकर तैरकर, छत पर जाकर, एक दूसरे का हाथ पकड़ कर धीमे धीमे बस से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानो पर आये।
आसपास के ग्रामीणो के अनुसार जब जब बरसात होती हैं, इन इंडरब्रिजो में अक्सर पानी भर जाता हैं जिसे बाद में ठेकेदार द्वारा निकाला जाता हैं लेकिन जब तक पानी भरा रहता हैं तब तक यहां पर आवागमन अवरुद्ध हो जाता हैं। पोहड़ा गांव के पास फसी इन बसो को बाद में ट्रेक्टरो की मदद से बाहर निकाला गया लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया।
वही दूसरी तरफ बाड़मेर में भी शुक्रवार को जबरदस्त बरसात हुई। बाड़मेर जिले के बालोतरा, सिवाना, चैहटन, सैड़वा आदि में जबरदस्त बरसात होने की जानकारी मिली हैं। चैहटन इलाके में भारी बरसात के बीच 3-4 स्थानो पर बिजली गिरने से बड़ी संख्या में भेड़ बकरी व अन्य पशुओं के मारे जाने की सूचना मिल रही हैं। कुछ स्थानो पर 2-3 गायो के भी बरसाती पानी में बहने की जानकारी मिली हैं।