जी 20 बैठक: तीन महीने बाद 21 से 23 तक सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की बैठक उदयपुर में, 1000 प्रतिनिधि लेंगे भाग

Share:-

सजने और संवरने लगी लेकसिटी
उदयपुर 11 मार्च (ब्यूरो)। लेकसिटी में तीन महीने बाद एक बार फिर जी 20 शेरपा बैठक होगी। इसी महीने 21 से 23 मार्च तक यहां की सितारा होटल रेडिसन ब्लू में सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की बैठक होनी है, जबकि एक डिनर होटल द ललित में दिया जाएगा। अभी से उदयपुर इसकी तैयारियों में जुट चुका है। जिसके लिए शहर की सड़कों तथा चौराहों को एक बार फिर सजाया और संवारा जा रहा है।
जी 20 सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक में जी-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के अलावा अतिथि देशों सहित अन्य इंटरनेशनल संगठनों और भारत सरकार के अधिकारियों सहित लगभग 1000 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें से 150 प्रतिनिधि उदयपुर में होने वाली इस बैठक में पेरिस समझोते के स्थायी लक्ष्य व उद्देश्यों पर चर्चा करेंगे। साथ ही सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त को सक्षम बनाने और सतत विकास की दिशा में वित्तपोषण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता निर्माण करने के तरीकों पर भी मंथन करेंगे।
जी 20 की बैठक को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट चुका है। इसके लिए शहर को संवारा जा रहा है। शहर के चौराहों और सड़के किनारे दीवारों पर सुंदर पेंटिंग्स बनवाई जा रही है। साथ ही रोड और डिवाइडर की मरम्मत का काम भी शुरू हो चुका है। इससे पहले गत 4 से 7 दिसंबर को उदयपुर में देश की पहली जी-20 मीटिंग का आयोजन हुआ था। तब भी शहर को संवारा गया था।

मेहमानों को पीछोला, फतहसागर व शिल्पग्राम घुमाया जाएगा
विदेशी मेहमानों को शहर की पीछोला और फतहसागर झील के अलावा शिल्पग्राम में विजिट कराने का प्लान बनाया गया है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मीटिंग के दौरान टूरिस्ट सिटी की ब्राडिंग की तैयारी में प्रशासन, नगर निगम व अन्य विभाग मुश्तैदी से जुटे हैं। शहर के प्रमुख चौराहों तथा सड़कों को फिर सजाया और संवारा जा रहा है। सभी विभाग मिशन के रूप में काम में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *