जबरन मंदिर में शादी कर एक साल तक किया बलात्कार, मकान मालिक की मदद से पहुंची घर

Share:-

अजमेर, 11 मार्च (ब्यूरो): ब्यावर थाने में युवती ने मंदिर में जबरदस्ती शादी करने और करीब एक साल तक बंधक बनाकर बलात्कार करने के साथ ही गर्भवती होने पर अबार्सन कराने का मामला एक युवक और उसके परिजनों पर दर्ज कराया है। पीडि़ता की आरोपी ने लाखों रूपये के जेवरात और नगदी भी हड़प ली गई। पीडि़ता जयपुर में मकान मालिक की सहायता से घर पहुंची और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता ने मामले में ब्यावर सिटी थाने में कोर्ट के जरिए इस्तगासा कर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पीडि़ता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी पंकज ने 19 अक्टूबर 2020 से पहले उसे जान से मारने की धमकी देकर के भवन में उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करवा दी। शादी करवाने के बाद उसे नागौर जिले में ले गए और उसे जान से मारने की धमकी देकर पंकज ने जबरदस्ती रेप किया।
एक सात तक बनाया बंधक

पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर रखा था और किसी से बात तक नहीं करने देते थे। 27 दिसंबर 2020 से 19 नवंबर 2021 तक जयपुर में एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। वहां भी उसे किसी से मिलने नहीं देते थे। पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि आरोपी और उसके परिवारजनों ने उसका मोबाइल, जेवरात सहित 25 हजार रुपए नगदी भी हड़प लिए। लगातार उसके साथ जबरदस्ती रेप किया गया।

गर्भपात भी कराया
पीडि़ता ने कहा है कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई। आरोपी पंकज उसे एक हॉस्पिटल में ले जाकर अबार्सन करा दिया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि अगर उसने अपना मुंह खोला तो उसके पेट में पल रहे बच्चे का अबार्सन करा देगा। नागौर मेंं अबार्सन कराने के बाद उसे वापस जयपुर ले गया और किराए के मकान में रखा।
जयपुर में उसने चुपके से अपने मकान मालिक को बताया तो उसने मायके ब्यावर भेज दिया। जहां उसने अपने परिजनों से पूरी आपबीती सुनाई। पीडि़ता ने पांच नवंबर 2022 को हिम्मत क रके पुलिस को शिकायत की। कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट में इस्तगासा किया। कोर्ट के आदेश पर पीडि़ता की शिकायत के आधार पर ब्यावर सिटी पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *