चौमू निवासी शेरसिंह मीणा ने 40 लाख में बेचा था पेपर, भूपेंद्र और सुरेश ने उसे सेट किया

Share:-

सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में एक और सरकारी टीचर का नाम सामने आया है जो इसका मुख्य सरगना बताया जा रहा है। मास्टरमाइंड भूपेन्द्र सारण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जयपुर के चौमू निवासी शेरसिंह मीणा ने उसे 40 लाख रुपए में पेपर उलपब्ध कराया था। इसके बाद यह पेपर भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका ने सेट किया था। इसके बाद 5 – 5 लाख रुपए में अन्य अभ्य​​र्थियों को यह पेपर बेचा गया। पूछताछ में पता लगा कि 24 दिसम्बर 2022 को टीचर भर्ती का जनरल नॉलेज का पेपर था, उस दिन आरोपी शेरसिंह मीणा द्वारा ही भूपेन्द्र सारण को पेपर उपलब्ध कराया गया था। इन बातों का जिक्र रिमांड नोटिस में करते हुए उदयपुर पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन का रिमांड मांगा था लेकिन 4 दिन का रिमांड ही मिला। पुलिस ने इसमें तर्क दिया था कि मुख्य सरगना आरोपी शेरसिंह मीणा और सुरेश ढाका की तलाश के लिए जयपुर, जालौर व बाडमेर पहुंचकर गहनता से तफ्तीश की जाएगी। इस तफ्तीश में भूपेन्द्र सारण को साथ लेकर आमने – सामने जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *