ट्विटर (Twitter) जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड कॉन्टेंट क्रिएटर्स को पेमेंट करना शुरू करेगी। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी अनाउंसमेंट की। एलन मस्क ने ट्वीट में कहा, ‘X/Twitter कुछ हफ्तों में क्रिएटर्स के रिप्लाई में दिखाए जाने वाले ऐड्स के लिए उन्हें पेमेंट करना शुरू करेगा। क्रिएटर्स को फर्स्ट ब्लॉक में टोटल 5 मिलियन डॉलर (41 करोड़ रुपए) का पेमेंट किया जाएगा।’
मस्क ने आगे कहा, ‘ध्यान दें, भुगतान वेरिफाइड क्रिएटर्स को किया जाएगा और वो भी वेरिफाइड यूजर्स द्वारा विज्ञापन देखे जाने पर ही यह मान्य होगा।’
ऑफिशियली ट्विटर की नई CEO बनीं लिंडा याकारिनो
हाल ही में लिंडा याकारिनो ने ट्विटर के नए CEO के रूप में ऑफिशियली कार्यभार संभाला था। NBC यूनिवर्सल में ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन रहीं याकारिनो ने ट्विटर में उनके साथ काम करने के लिए NBC यूनिवर्सल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जो बेनारोच को भी हायर किया था। बेनारोच याकारिनो के भरोसेमंद सलाहकार रहे हैं।
मस्क ने पिछले महीने दी थी नए CEO की जानकारी
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पिछले महीने नए CEO की जानकारी देते हुए लिखा था लिखा, ‘मैं ट्विटर के नए CEO के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं! लिंडा मुख्य रूप से बिजनेस ऑपरेशन्स पर फोकस करेंगी, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करूंगा।’ एलन मस्क का लक्ष्य टेस्ला और स्पेसएक्स पर ज्यादा फोकस करना है।