केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन, खूब हुई नरेबाजी

Share:-

मसूदा, 9 मार्च : मसूदा कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक के सामने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेसियों ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीति और अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचा कर आम जनता का पैसा डुबाने के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। एक दिवसीय प्रदर्शन में विधायक राकेश पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट सलीम बाबू पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल मंसूरी विजय धाबाई अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाएं।
इस दौरान विधायक राकेश पारीक ने कहा कि जिस तरह से देश की सरकारी एजेंसियों को बेचने का काम किया जा रहा है। वहीं 74 करोड़ खाता धारियों का पैसा न डूब जाए, जिसे लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अडाणी के खिलाफ जांच की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष सलीम बाबू ने बताया कि देश में आज मोदी सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों को बेचने का काम किया जा रहा है। आज जो 74 करोड़ हमारे खाता धारी हैं उन लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं ना कहीं जो हमने पैसा लगाया है वो डूब ना जाए। सुप्रीम कोर्ट से हम मांग करते हैं कि अगर इन पर जांच नहीं होती है तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विजय दबाई विमल राका प्रवीण सिंह लाला काठात मुल्तान काठात मनफूल काठात हाथीराम देवड़ा हरदेव सोलंकी राकेश मेवाड़ाण् सुखराज गुर्जर जवरी लाल गुर्जरण् अशरफ काठात शमशेर काठात मगन सोलंकी अनिल मिश्रा वीरेंद्र सिंह राठौड़ समीम हैदर डूंगर राम मेघवंशी महावीर प्रसाद गोपाल सिंह रावत सुरजन सिंह बाबूलाल भील किशोर सिंह दौलत सिंह मेड़तिया मोहन नाथ सूरजमल मौर्य जवान सिंह रावत मनोज सांखला तरुण कच्छावा यशवंत चारण पूजा रावत सुनीता मंजू सेन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *