जोधपुर। करंट से एक युवक ने की मौत हो गई जबकि खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय बेहोश हुए एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में मेहराण नगर झंवर निवासी सलीम खां ने पुलिस को बताया कि सालावास डिपो के पास काम करते समय आए करंट से उसके भाई सागर खां की मौत हो गई। ओसियां थाने में दी रिपोर्ट में बैठवासिया निवासी दिलीप राम जाट ने पुलिस को बताया कि बैठवासिया निवासी हड़मानराम जाट चार मार्च को खेत में कीटनाशक का स्प्रे करते समय बेहोश हो गए थे जिसकी इलाज के दौैरान मौत हो गई।
2023-03-09