ऐसा हावी हुआ परीक्षा फोबिया की दसवीं की छात्रा ने परीक्षा से पहले लगा लिया फंदा

Share:-

मृतक छात्रा ने लिखा सुसाइड नोट- उसके नहीं आ पाते 95% से अधिक अंक
लालसोट शहर के न्यू कॉलोनी में दसवीं की छात्रा ने किया सुसाइड
लालसोट पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम, पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस

दौसा, 2 मार्च : परीक्षा आते ही परीक्षा का डर सताने लगता है और परीक्षा फोबिया हावी हो जाता है, परीक्षा फोबिया को दूर करने के लिए एक्सपर्ट्स के द्वारा परीक्षा पर चर्चा की जाती है और स्कूलों में काउंसलिंग भी की जाती है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ विद्यार्थी ऐसा कदम उठा लेते हैं जो देश और समाज में शिक्षा को लेकर बढ़ रहे दबाव को दर्शाता है ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई है दौसा जिले के लालसोट में जहां दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा खुशबू मीणा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है और इस सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा कि “मेरे से नही हो पायेगा,मैं नही बना पाती 95+ परसेंटेज, मैं परेशान हो गई इस दसवीं क्लास से, मेरे से अब ओर नही सहा जाता, आई लव यू पापा-मम्मी और ऋषभ, आई एम सो सॉरी,…खुशबू”

यह सुसाइड नोट इस घटना के बाद अनेक सवाल छोड़कर चले गया कि आखिर क्यों बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बनाया जाता है, आखिर क्यों इस पढ़ाई की बोझ के तले बच्चे दबे जा रहे हैं। खुशबू मीणा सुसाइड के बाद जैसे ही उसके परिजनों को पता लगा तो परिजन भी लालसोट में पहुंचे और दहाड़े मार मार कर रोने लगे, आंखों में आंसू और विलाप करती हुई, मां का यही कहना था खुशबू बार-बार कहती थी कि उसके अंक अच्छे नहीं आएंगे लेकिन उसे हम समझाते थे कि उन्हें अंक नहीं चाहिए। लेकिन काफी समझाने के बावजूद भी उसने यह कदम उठा लिया। सुसाइड का यह मामला दौसा जिले के लालसोट शहर का है जहां न्यू कॉलोनी में दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा खुशबू मीणा बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थी और वह किराए के कमरे में रहकर पढ़ती थी 16 मार्च राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं हैं ऐसे बोर्ड परीक्षा से महज 14 दिन पहले खुशबू ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ऐसा नहीं है कि छात्रा खुशबू पढ़ाई में कमजोर थी वह इंटेलिजेंट थी लेकिन उसको आत्मविश्वास नहीं था कि उसके अंक 95 प्रतिशत से अधिक आएंगे या नही, इधर घटना की सूचना के बाद लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने छात्रा के रूम की तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला अप पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है और छात्रा के शव का पोस्टमार्टम भी करा दिया है इधर पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *