वकील का भतीजी दामाद ही निकला धमकी बाज।
पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र को किया गिरफ्तार।
लाडनूं (नागौर) एडवोकेट हरीराम मेहरडा को लॉरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप के नाम से इंस्टाग्राम पर मिली धमकी के मामले में लाडनूं पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी सुरेंद्र बलाई को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार धमकी देने वाला आरोपी वकील का भतीजी दामाद है जिसने अपनी पत्नी को ससुराल नहीं भेजने से आहत होकर एडवोकेट को डराने के लिए यह कदम उठाया।
लाडनूं ढाका राजेश ढाका व थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि एडवोकेट हरीराम मेहरडा ने लाडनू पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि मेरी सोशल साइट इंस्टाग्राम आईडी पर दिनांक 11 अप्रैल 2023 को रात्रि के समय लॉरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप की आईडी से धमकी भरा मैसेज आया जिसमें हमारे भाइयों के आपसी विवाद में हस्तक्षेप करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस प्रकरण में नागौर एसपी राममूर्ति जोशी के दिशा निर्देशन में लाडनूं वृत्त अधिकारी राजेश ढाका व थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के सहयोग से पुलिस की साइबर सेल टीम ने इस आईडी को सर्च करते हुए जिन जिन लोगों ने इसका इस्तेमाल किया उनसे हरियाणा पंजाब जाकर पूछताछ की गई आरोपी को सुरेंद्र बलाई पुत्र पोकर मल को उसके गांव बोदलासी जिला सीकर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी पर धमकी देने के बाद उस आईडी को डिलीट कर दिया था। इसलिए पुलिस के सामने यह आईडी सर्च करने में बड़ी चुनौती थी इसके बावजूद पुलिस ने साइबर टीम एवं तकनीकी जानकारों के सहयोग से आरोपी तक पहुंचने में कामयाबी हासिल करते हुए मामले का पर्दाफाश किया है।
2023-05-06