जोधपुर। एक्सीडेंट का बहाना कर मारपीट कर चार लाख की नकदी छीनने का मुकदमा एक महिला ने नामजद आरोपी के खिलाफ विवेक विहार थाने में दर्ज कराया।
विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में काला पीपली की ढाणी रोहट निवासी पुष्पा पत्नी भागीरथ जाट ने पुलिस को बताया कि 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच में रूपाराम जाट ने पहले उसको बताया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया और उसके पास रखे चार लाख की नकदी और मोबाइल उसके पास है। आरोपी पैसे और मोबाइल लाकर देने का कहकर चला गया। वापस बुलाया तो नहीं आया। चोट के हालात से दुर्घटना की बजाय उसके पति के साथ मारपीट कर नकदी छीनने का मामला लग रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट कर नकदी और मोबाइल छीनने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
2023-10-11