जयपुर, 31 मार्च। शॉर्क टैंक इंडिया सीजन-2 फाइनलिस्ट फेम नीश हेयर की ओनर और एक्ट्रेस पारुल गुलाटी शनिवार को वैशाली नगर स्थित सीज्जलीन सीजर्स पर मीडिया से रूबरू होंगी। सीज्जलीन सीजर्स के ओनर वनीश चुघ ने बताया कि शाम 5.30 बजे एक्ट्रेस पारुल गुलाटी आर्टिफिशियल हेयर स्टाइल और अपनी एक्टिंग जर्नी को शेयर करेंगी। गौरतलब है कि पंजाबी, तेलुगु फिल्मों समेत अनेक वेबसीरीज, शॉर्ट फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। पारुल की अभिनीत पंजाबी फिल्म बुर्राह, रोमियो रांझा, जोरावर समेत तेलुगु फिल्म नी जेथालेखा और टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत है सीजन-2, ये प्यार होगा न कम में उनके काम को काफी सराहा गया है।
2023-03-31