उदयपुर के सर्राफा व्यापारी से लूट के बाद डंडे से मारपीट का वीडियो वायरल

Share:-


दो साल पुरानी घटना को लेकर पुलिस ने दो आरोपियों को अब किया गिरफ्तार, जेल भेजा
उदयपुर, 18 अप्रेल (ब्यूरो)। शहर के एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना के बाद उसे जमीन में पटककर उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना दो साल पहले की है लेकिन पुलिस ने अब इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। अदालत में मंगलवार को पेश दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ युवक सर्राफा व्यापारी गोपाल रामपुरोहित को जमीन में उलटा लिटाए हुए हैं और उनका साथी डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहा है। पुलिस की प्रसंज्ञान में आने के बाद दो जनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें अदालत के निर्देश पर जेल भेज दिया गया।
वायरल वीडियो में पीड़ित के सिर तथा पैरों पर दो युवक बैठे हुए हैं, जबकि एक युवक उसके कूल्हों पर डंडे से बेरहमी से वार कर रहा है। पीड़ित उनसे बचाव को लेकर लगातार गुहार लगा रहा है, लेकिन उसकी पिटाई बंद नहीं हो रही। इस घटना को लेकर सूरजपोल थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले शंभूसिंह तथा नारायण सिंह का पता लगाते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कारोबार को लेकर वह पीड़ित के संपर्क में आए थे। जो वीडियो वायरल हो रहा, वह घटना मार्च 2021 की है। जब पीड़ित गोपाल उदयपुर आया था, तब उसे शंभुसिंह व नारायण सिंह साकरोदा स्थित एक फार्म हाउस पर लेकर गए। जहां अन्य साथियों के साथ मिलकर गोपाल को पीटा। इस दौरान 50 हजार रूपए और सोने-चांदी के गहने लूट लिए। दोनों आरोपी कुछ दिन पहले सुखेर थाने में अवैध पिस्टल के साथ पकड़े गए। जिन्हें सूरजपोल पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। मामले में 5 अन्य नामजद आरोपियों को पकड़ने की टीम लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *