आरपीएफ के एएसआई ने बचाई रेल यात्री की जान,चलती ट्रेन से उतरते समय नीचे गिरा

Share:-

जोधपुर। चलती ट्रेन से उतरते समय युवक ट्रेन से गिर गया। मौके पर मौजूद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ( आरपीएफ) के एएसआई ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर उसको पकड़ा। जिससे पैसेंजर ट्रेन के नीचे आने से बच गया। हादसा जोधपुर में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह 9 बजे हुआ।
ओडिशा का रहने वाला विरल साहू राजस्थान घूमने आया था। वह आज सुबह जैसलमेर से रानीखेत एक्सप्रेस में जोधपुर के लिए ट्रेन में सवार हुआ। ट्रेन में बैठते ही उसको नींद आ गई। भगत की कोठी स्टेशन से ट्रेन रवाना होने लगी तो उसकी नींद टूटी। जल्दबाजी में वह चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरने लगा। संतुलन बिगडऩे से वह गिर गया। यात्री को गिरता देख वहां खड़े आरपीएफ के एएसआई राजेंद्र विश्नोई ने एक अन्य व्यक्ति मनोज की मदद से उसको पकड़ लिया। इससे वह ट्रेन के नीचे आने से बच गया।प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई।
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सुभाष विश्नोई ने बताया कि रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर से काठगोदाम जा रही थी। ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर रुकी और तय समय पर फिर से चल पड़ी। इस दौरान विरल साहू चलती ट्रेन से गिर गया। एएसआई राजेंद्र 2008 में आरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। प्रमोशन मिलने पर वह एएसआई बना। पिछले एक साल से वह भगत की कोठी पर लगा है। 2015 में जोधपुर जॉइन किया था। मेड़ता नागौर निवासी राजेंद्र पिछले 8 सालों से जोधपुर में तैनात है। इससे पहले दिल्ली था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *